Bade Miyan Chhote Miyan Box Office Collection India Review Day wise

 Bade Miyan Chhote Miyan Box Office Collection India Review Day wise 

Bade Miyan Chhote Miyan Collection 


Bade Miyan Chhote Miyan Box Office Collection Review Day wise 

अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड मूवी बड़े मियां छोटे मियां फाइनली सिनेमाघरों में लग चुकी है , Bade Miyan Chhote Miyan ईद में मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ की गयी है | इस मूवी में अक्षय कुमार के साथ टाइगर श्रॉफ भी मुख्य भूमिका में नजर आये है | लोग काफी दिनों से इस एक्शन ट्रिलर मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे | फिल्म मेकर्स सहित Akshy kumar को भी इस मूवी से Box office Collection को लेकर काफी ज्यादा उम्मीदें थी , तो आई जानते है मूवी ने अपने ओपनिंग डे पर कैसा perform किया है , साथ ही साथ डे बाई डे कैसा परफॉर्म कर रही है ||

डायरेक्टर अली अब्बास जफ़र के निर्देशन में बनी बड़े मियां छोटे मियां के बारे में अनुमान तो ये लगाया गया था की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कलेक्शन करेगी , हालाँकि ऐसा हुआ भी EID के मौके पर थर्सडे के दिन रिलीज़ की गयी इस फिल्म को एक लम्बा वीकेंड मिल रहा , जो फिल्म के कलेक्शन के मामले में और भी अच्छा माना जा रहा है | बड़े मियां छोटे मियां को ऑडियंस और क्रिटिक्स की ओर से जिस तरह का रेस्पॉन्स मिला है वो कबीले तारीफ है | पब्लिक की ओर से मिल रहे रिएक्शन से पता चल रहा है की फिल्म का जादू ऑडियंस पर चल रहा है | यही कारण है वीक में वर्किंग डे होने के बाबजूद भी फिल्म ने अच्छी खासी कमाई कर ली है |


Bade Miyan Chhote Miyan Box Office Collection Day 1. एक लम्बे इन्तजार के बाद आखिर वो समय आ ही गया जब बड़े मियां छोटे मिया सिनेमा घरो में लग गयी है , अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर एक्शन से भरपूर मूवी के लिए ऑडियंस में जबरदस्त हाइप देखने को मिला है , Box Office Collection के figures की बात करे तो Website Sacnilk के अनुसार MBCM ने better performance के साथ अपने ओपनिंग डे पर 15.65 Cr की कमाई की है | जो की एक बड़े नंबर की ओर इशारा करती है , 

हालाँकि इससे पहले 2024 में fighter और Shaitaan जैसी बड़े बजट की फिल्मे भी अपने ओपनिंग डे पर कमाल कर चुकी है | fighter ने अपने ओपनिंग डे पर लगभग 24 करोड़ और शैतान ने लगभग 15 करोड़ की ओपनिंग की थी , वही हाल ही में रिलीज हुई फिल्म CREW ने भी अच्छा परफॉरमेंस किया है और अपने ओपनिंग डे पर 10 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई करने में कामयाब हुई थी |


Day 1 . Bade Miyan Chhote Miyan Box Office Collection - 15.5 Cr Approx.


Day 2 . Bade Miyan Chhote Miyan Box Office Collection Day - 7.2 Cr Approx.

Tota Box Office Collection - ( 22.7 Cr. )

Also Read - Bollywood Box Office Collection India 


Post a Comment

0 Comments