Main Atal Hoon Movie Review / मैं अटल हूँ मूवी रिव्यु

 Main Atal Hoon Movie Review / मैं अटल हूँ मूवी रिव्यु 

Movie review in Hindi
Main Atal Hoon

महान राजनीतिज्ञ , दूरदर्शी कवि और देश के पूर्व प्रधानमंती अटल विहारी बाजपेयी जी के जीवन पर आधारित ( Atal Vihaari Bajpai Biopic ) फिल्म मैं अटल हूँ ( Main Atal Hoon ) आज यानी 19 Jan 2024 को सिनेमा घरो में रिलीज हो चुकी है |

अटला के अटल बिहारी वाजपेयी बनने तक का सफर --

फिल्म ‘Main Atal Hoon’ केबल दो घंटे और 20 मिनट की ही फिल्म है। इस लिहाज डायरेक्टर के सामने इस बात की चुनौती रही होगी की अटल जी के जीवन के किस अध्याय पर फोकस किया जाना चाहिए और किस अध्याय को साइड करना चाहिए | कहानी वहां से शुरू होती है जहां बाजपाई जी को उनके परिबरीजन अटला कहकर पुकारते हैं। उनके पिता श्री उन्हें लोगों की आंखों में आंखें डालकर बात करने की शिक्षा देते हैं , इतना ही अपने बेटे को कानून की पढाई के दौरान मदद करने के लिए उनके साथ कानपुर में चले आते है और अपने ही बेटे की सहपाठी बन जाते है |
कानपूर में रह कर पढाई करने के दौरान ही अटल जी संघ यानी RSS से जुड़ते है , यही से वे राजनीती की ओर झुकाने लगते है , उसी दौरान इंद्रा गाँधी के द्वारा लगायी गयी देश में इमर्जेन्सी और राजनितिक गतिविधियों से दो चार होते हुए उनका संघर्ष जारी रहता है , अंततः वे देश प्रधानमंत्री बनने तक का सफर तय करते है |
जब भाजपा के मुंबई अधिवेशन में बिना अटल जी से पूछे लाल कृष्ण आडवाणी जी जब वाजपेयी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करते हैं, तो फिल्म भावुकता के चरम पर होती है। भावुकता की एक लहर फिल्म में अटल जी और राजकुमारी के मध्य की प्रेम कहानी भी है। अगर सिर्फ इसी एक इंसिडेंट पर कोई अलग से फिल्म बनायीं जाए  तो ये एक अद्भुद प्रेम कहानी आज की नई युवा पीढ़ी के सबक के तौर पर बन कर सामने सकती है।

 

How is the Story / कैसी है film की कहानी ? 

मैं अटल हूँ फिल्म की कहानी प्रधान मंत्री अटल बिहारी बाजपाई जी के बास्तविक जीवन पर आधारित है , फिल्म की शुरुआत कारगिल में पाकिस्तानी सेना की घुसपैठ से शुरू होकर उनके बचपन पर आ जाती है , जहाँ पर उनके परिबार बाले उन्हें अटला नाम से पुकारते है || बापन और फिर उनकी क़ानून की पढाई जो की कानपुर में दिखाई गयी है | कानूनी पढाई के दौरान उनके सहपाठी खुद उनके पिता होते है और दोनों हॉस्टल के एक ही रूम में शेयरिंग में रहते है |  

Acting / एक्टिंग -

पंकज त्रिपाठी एक true Actor है , Main atal hoon फिल्म में उन्होंने अटल जी के किरदार को एक बार फिर से ऑडियंस के दिलों में जिन्दा कर दिया है | बेहतरीन अदायिगी के साथ उन्होंने बाजपाई जी के Character को प्ले किया है , शानदार डायलॉग डिलेवरी 


Star Cast - पंकज त्रिपाठी , एकता कौल , पीयूष मिश्रा , पायल नायर , दया शंकर पांडे , प्रमोद पाठक और पॉला मैकग्लिन


Director - Ravi jadhav 


Story Writer - Rishi Virmanu


Producer -  Bhanushali Studios Limited; Legend Studios


Budget - लगभग 20 करोड़ !!


Distributor - Pen Studios 


Rating - 4 / 5 Star 


Audience Response / ऑडियंस रेस्पॉन्स - ये फिल्म पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी बाजपाई जी के बास्तविक जीवन की कहानी को दिखती है जो की ज्यादातर लोग पहले से पढ़ते और जानते रहे है , लेकिन एक फिल्म के रूप में दिखाया गया चित्रण ऑडियंस को अंत तक बंधे रखता है !! बाजपाई जी का बचपन , जवानी और राजनितिक सफर कैसा रहा , सब कुछ एक उम्दा तरीके से दिखाया गया है , फिल्म की सबसे अच्छी बात ये है की इसकी कहानी को सिंपल और true रखा है इसे बढ़ा चढ़ा कर राजनितिक हथियार नहीं बनाया गया है , जो की इस फिल्म को और भी खूबसूरत बनता है | इसलिए अगर आप अटल जी के बारे में ज्यादा जानना चाहते है और साथ ही साथ पंकज त्रिपाठी के बड़े बाले फैन है तो एक बार फिल्म को जरूर देखना चाहिए ||



Post a Comment

0 Comments