Bollywood की साल 2023 में top 5 Movies / filme

Bollywood की साल 2023 में top 5 Movies / filme

साल 2023 की अगर 5 सबसे बेस्ट फिल्मो का नाम लिया जाए तो सब लोगो की लिस्ट अलग अलग हो सकती है क्युकी इस साल बहुत सारी फिल्मे release की गयी है , जिनमे कुछ अच्छी तो कुछ बहुत ही ज्यादा अच्छी फिल्मे रही , कुछ फिल्मो का कंटेंट अच्छा था तो कुछ का डायरेक्शन , किसी फिल्म का एक्शन एक नंबर था तो किसी की एक्टिंग .. तो इस hisab से नंबर एक की pojisan पर बहुत saari filme आ sakti है , तो यहाँ पर मैंने अपनी बेस्ट 5 films की लिस्ट content , Acting और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आधार पर तैयार की है ।

Box office collection



Animal Movie - Ranveer Kapoor

मेरी लिस्ट में नंबर 5 पर आती है - Animal - रणवीर कपूर की साइकोपैथ एक्टिंग से सजी फिल्म एनिमल का कंटेंट अभी तक रिलीज की गयी बॉलीवुड की किसी भी फिल्म से मैच नहीं करता , और यही फिल्म की सफलता का असली कारण भी है , बाप बेटे का अनोखा प्यार , और ब्रूटल मासी एक्शन फिल्म को नेक्स्ट लेबल की सक्सेस पर लेकर गया , फिल्म का बजट 200 करोड़ का बताया गया था फिल्म ने अभी तक दुनिया भर से लगभग 900 करोड़ का कलेक्शन किया है , रणबीर कपूर के अलावा फिल्म में रश्मिका मंदना और बॉबी देओल मुख्य भूमिका में है , फिल्म का म्यूजिक और गाने भी काफी पसंद किये है , हाँ कुछ सीन्स है जिनसे लोगो को कुछ शिकायत जरूर है | आपको shikayat है या फिर कुछ ओर हमें कमेंट में लिख सकते है |

Dunki Movie review - Shahrukh Khan 

इस लिस्ट में नंबर चार पर है शाहरुख़ खान की डंकी -- राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म डंकी इल्लीगल इमिग्रेशन जैसे टॉपिक पर आधारित एक ड्रामा फिल्म है , जिसमे दिखाया गया है , कैसे लाखो युवा हर साल अपना बेहतर करियर और अच्छी लाइफ स्टाइल जीने के लिए बीजा न मिलने पर गलत तरीके से दूसरे देशो में इंट्री करते है , हालाँकि देखा जाए तो डंकी राजकुमार हिरानी के लेबल की फिल्म नहीं है , इस बार उनकी स्क्रिप्ट कही न कही कमजोर साबित हुई है , फिल्म में उन्होंने केबल इल्लीगल इमिग्रेशन पर ज्यादा जोर दिया है , जबकि फिल्म लव जंगल से देखी जाए तो यहाँ कमजोर साबित होती है , फिर भी मासी एक्शन के दौर में एक फेमिली एंटरटेनर बनाना भी एक दिलेरी का काम है , हिरानी की बाकी फिल्मो की तरह इस फिल्म में भी देश प्रेम , कॉमेडी , और सोशल मेसेज सब कुछ है , फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक से पॉजिटिव रिव्यु मिले है , यही कारण रहा है फिल्म सालार जैसे एक्शन थ्रिलर के सामने भी हिट साबित हुई है |

OMG 2 - Akshay Kumar 


नंबर तीन पर है ओह माय गौड़ 2 -- अक्षय कुमार की बहु चर्चित फिल्म OMG 2 के बारे में लोगो को लगा था की सेंसर बोर्ड की ओर से 27 कट और सीधा ग़दर 2 से क्लैश , ओह माय गौड़ को ख़तम कर देंगे , और ऐसा हो भी सकता था , अगर फिल्म की कहानी , स्टारकास्ट और एक्टिंग अच्छी न होती तो , फिल्म का सब्जेक्ट एडल्ट्स के लिए होना भी फिल्म के लिए खतरे की घंटी था लेकिन फिल्म लोगो को पसंद आयी क्युकी मूवी बाकई में रियल लाइफ से कनेक्ट करती है , फिल्म में पंकज त्रिपाठी , यामी गौतम और अक्षय कुमार सभी अपने बेस्ट परफॉरमेंस के साथ स्क्रीन पर छाये रहे || फिल्म को क्रिटिक और ऑडियंस की ओर से मिक्स्ड रिव्यु मिले थे फिर भी फिल्म ने 221 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया था ||

Jawan Movie review - Shahrukh Khan 

नंबर दो पर है - शाहरुख़ खान की एक और फिल्म जवान - एटली कुमार के डायरेक्शन में बनी मॉसी एक्शन फिल्म जवान सिस्टम में मौजूद लूप होल्स को एक्सपोज़ करती है , फिल्म का कंटेंट रियल लाइफ से काफी अच्छे से कनेक्ट करता है | शाहरुख़ खान का स्टारडम , साउथ का एक्शन और दमदार कहानी होने की बजह से जवान ने साल २०२३ में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड भी बनाया था , वो पठान के बाद शाहरुख़ खान की लगातार दूसरी फिल्म थी जिसने 1000 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया था | शाहरुख़ खान के अलग अलग किरदारों में केमीओ लोगो को बहुत पसंद आये थे जो कही न कही आम जनता के भले के लिए सोचता था | फिल्म को क्रिटिक और ऑडियंस की ओर से पॉजिटिव रिव्यु मिले थे ||

12th Fail Movie Review 

नंबर एक पर है - 12थ फ़ैल - ये फिल्म मेरी लिस्ट में नंबर एक पर इसलिए है क्युकी ये मुझे पर्सनली काफी आई थी , 12 th फ़ैल मूवी में कई सारे सोशल इश्यूज को उठाया है जैसे गरीबी , शिक्षा का महत्त्व और सामाजिक भेदभाव , इसके अलावा फिल्म की कहानी काफी रियल और वास्तविक जिंदगी को बड़े परदे पर पेश करती है , कैसे मनोज कुमार पढाई में कमजोर होने के साथ साथ आर्थिक समस्याओं से जूझता है , बाबजूद इसके वो हार नहीं मानता है और अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए अथक प्र्रयास जारी रखता है , चार असफल प्रयास करने बाद 5 वी बार upsc जैसे एग्जाम को पास करके इंडियन पुलिस सेर्विएर ज्वाइन करता है | फिल्म की कहानी हमें inspire और मोटीवेट तो करती ही है साथ ही साथ जीवन के बास्तविक मूल्यों से भी रूबरू कराती है , मेधा शंकर और विशाल मेस्सी की एक्टिंग ला जबाब है फिल्म के डायरेक्शन के लिए भी पूरा श्रेय विधु विनोद चोपड़ा को जाता है |

Post a Comment

0 Comments